पाकिस्तान में बारूदी सुरंग विस्फोट में तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत

इस्लामाबाद, 27 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक बारूदी सुरंग विस्फोट में तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए। एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता लियाकत शाहवानी ने मीडिया को बताया कि यह घटना गुरुवार को जियारत जिले के मांगी बांध इलाके में हुई जब अर्धसैनिक पाकिस्तान लेवीज बल का एक वाहन ने बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया।

सुरक्षाबल नियमित गश्त पर थे।

विस्फोट के बाद, बचाव दल, पुलिस और सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंचे और शवों और घायलों को पास के अस्पताल में पहुंचाया।

पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

अभी तक किसी भी समूह या व्यक्ति ने हमले का दावा नहीं किया है।

–आईएएनएस

आरएचए/आरजेएस