पाकिस्तान : शहबाज शरीफ का पीएसी प्रमुख के पद से इस्तीफा

इस्लामाबाद, 21 नवंबर (आईएएनएस)| नेशनल एसेंबली में विपक्षी नेता और पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने लोकलेखा समिति (पीएसी) के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया। साथ ही उन्होंने अपने स्थान पर पार्टी के एमएनए व शेखपुरा के राणा तनवीर हुसैन का नाम सुझाया है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने अपने बड़े भाई नवाज शरीफ के साथ लंदन के लिए रवाना होने से एक दिन पहले यह इस्तीफा 18 नवंबर को नेशनल एसेंबली के स्पीकर असद कासर को सौंपा था।

अपने इस्तीफे में उन्होंने अपने स्थान पर तनवीर का नाम सुझाया है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि यह नाम विपक्षी पार्टियों के संयुक्त निर्णय के बाद सुझाया गया है।

इसी बीच पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) का कहना है कि उन्हें इस निर्णय में शामिल नहीं किया गया।

हालांकि नेशनल एसेंबली ने 28 नवंबर को पीएसी की बैठक बुलाई है। और इस दौरान प्रमुख को लेकर चुनाव पर चर्चा की जाएगी।