पाकिस्तान : 2 जुलाई तक एनएबी की हिरासत में रहेंगे जरदारी

इस्लामाबाद, 21 जून (आईएएनएस)| एक जवाबदेही अदालत ने शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को फर्जी खाता मामले में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की 11 दिन की रिमांड में सौंप दिया। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, एनएबी की 15 सदस्यीय टीम ने 10 जून को पुलिस कर्मियों के साथ जरदारी को इस्लामाबाद में उनके आवास से गिरफ्तार किया था।

एनएबी टीम ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय द्वारा मामले में गिरफ्तारी से पहले उनकी जमानत को रद्द किए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया।

जरदारी की रिमांड 2 जुलाई तक के लिए बढ़ाए जाने के बाद एनएबी टीम पूर्व राष्ट्रपति को अपने साथ अदालत से लेकर गई।

जरदारी के 10 जून को गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद, जवाबदेही अदालत के न्यायाधीश मोहम्मद अरशद मलिक ने एनएबी टीम को पूर्व नेता की फिजिकल रिमांड की मंजूरी दी थी और आदेश दिया था कि जरदारी को 21 जून को फिर से अदालत में पेश किया जाए।

एनएबी टीम ने जरदारी को शुक्रवार को न्यायाधीश मलिक के समक्ष पेश किया। कार्यवाही के दौरान एनएबी ने उनकी फिजिकल रिमांड को 14 दिन बढ़ाने का आग्रह किया।