पारे की चाल ने किया बेहाल, सांगली में महिला हुई शिकार

जिला का पारा पहुंचा चालीस के पार

सांगली: पुणे समाचार

पारे की चढ़ती चाल ने अप्रैल में ही जीना मुहाल कर रखा है। गर्म हवाओं के थपेड़े इस कदर तेज़ हो चले हैं कि सुबह 11-12 बजे के बाद ही बाहर निकलने में पसीने छूटने लगते हैं। राज्य के लगभग हर हिस्से में तापमान लगातार छलांग लगा रहा है। उधर, सांगली में गर्मी ने इस सीजन की पहली बलि ली। शनिवार को यहाँ एक महिला ने बीच सड़क पर दम तोड़ दिया। पत्रकार नगर निवासी प्रतिभा उल्हास धनवडे (61) बाज़ार सब्जी लेने गईं थीं, लौटते समय तेज़ धूप के चलते बेहोश होकर गिर पड़ीं। स्थानीय निवासियों ने तुरंत उन्हें सरकारी अस्पताल पहुँचाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

40 पार
हालाँकि, प्रतिभा के रिश्तेदारों का कहना है कि उन्हें हाई ब्लड प्रेशर और शुगर की शिकायत थी। इस साल गर्मी के तेवर ज्यादा तीखे नजर आ रहे हैं। अप्रैल में ही कई हिस्सों में पारा 40 तक पहुँच गया है। गौरतलब है कि राज्य में गर्मी से पहली मौत जलगांव में हुई थी।