पीएम मोदी के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने भी लगवाई कोविड 19 वैक्सीन

नई दिल्ली,1 मार्च(आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने भी सोमवार को कोविड 19 का टीका लगवाया। मेदांता के डॉक्टरों की निगरानी में गृहमंत्री अमित शाह ने कोविड 19 की टीका लिया। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने खुद टीका लगवाकर कोरोना वैक्सीन की विश्वसनीयता को लेकर उठते तमाम सवालों का जवाब दे दिया। माना जा रहा है कि दोनों शीर्ष नेताओं के टीका लगवाने के बाद टीकाकरण अभियान में और तेजी आएगी।

बता दें कि मोदी सरकार के मंत्रियों ने पैसे देकर प्राइवेट वैक्सीन लगवाने का निर्णय लिया है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी कह चुके हैं कि सभी मंत्रियों ने अपने पैसे से टीका खरीदकर लगवाने का निर्णय लिया है। भाजपा ने भी अपने सांसदों-विधायकों को 250 रुपये का टीका खरीदकर लगवाने की अपील की है। ताकि समाज के समर्थ लोग भी सरकारी अस्पतालों से मुफ्त लगवाने की जगह पैसे देकर टीके लगवाएं। इससे सरकारी अस्पतालों का मुफ्त टीका जरूरतमंदों को देने के काम में आएगा।

–आईएएनएस

एनएनएम/एएनएम