पीकेएल-7 का आयोजन 20 जुलाई से, मैचों के समय में बदलाव

 मुम्बई, 28 मई (आईएएनएस)| वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का सातवां संस्करण इस साल 20 जुलाई से शुरू होगा। नए सीजन के लिए आयोजकों ने मैचों के शुरुआत के नए समय की भी घोषणा की है।

 आयोजक मशाल स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के मुताबिक नए सीजन के मुकाबले शाम 7.30 बजे से खेले जाएंगे और प्रत्येक लेग की शुरुआत शनिवार को होगी।

नए सीजन और नए समय की घोषणा करते हुए लीग कमिश्नर और मशाल स्पोर्ट्स के सीईओ अनुपम गोस्वामी ने कहा, “टेलीविजन व्यूअर्स और स्टेडियम पहुंचने वाले दर्शकों के अनुभव को बेहतर करने के लिए सातवें सीजन में हम मैचों को शाम 7.30 बजे शुरू करेंगे। लीग के चरण शनिवार को शुरू होंगे।”

पीकेएल में 12 टीमें हिस्सा लेती हैं और इसका आयोजन कई शहरों में बारी-बारी से होता है।