पीबीएल-5 : लक्ष्य, सुगियार्तो ने कराई चेन्नई की वापसी

चेन्नई, 24 जनवरी (आईएएनएस)| चेन्नई सुपरस्टार्स ने शुक्रवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेली जा रही प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पांचवें सीजन में चेन्नई सुपरस्टार्स ने एक मैच हारने के बाद बेंगलुरू रैप्टर्स के खिलाफ वापसी कर उस पर एक अंक की बढ़त ले ली।

पहला मैच हारने के बाद चेन्नई दो अंकों से पिछड़ रही थी लेकिन टॉमी सुगियार्तो और लक्ष्य सेन ने अपने-अपने मैच जीत चेन्नई को 3-2 से आगे कर दिया।

बेंगुलरू ने पहले ही मैच को अपना ट्रम्प मैच बनाया था। यह मैच मिश्रित युगल वर्ग का मैच था जहां चेन्नई की ओर से ध्रुव कपिला और जेसिक पुघ कोर्ट पर उतरे थे। वहीं बेंगलुरू से वान इयोम हय और पेंग सुन चान की जोड़ी कोर्ट पर उतरी थी।

बेंगलुरू की जोड़ी को इस मैच से दो अंक लेने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। इस जोड़ी ने आसानी से चेन्नई की जोड़ी को 15-7, 15-8 से हरा अपनी टीम को 2-0 की बढ़त ले ली।

गौरतलब है कि पीबीएल में ट्रम्प मैच जीतने पर दो अंक मिलते हैं जबकि हारने पर एक अंक का नुकसान उठाना पड़ता है।

अगला मैच पुरुष एकल वर्ग का था। यहां चेन्नई की उम्मीदें टॉमी सुगियार्तो से थीं। बेंगलुरू ने सुगियार्तो के सामने बी. साई प्रणीत को उतारा। यहां प्रणीत ने सुगियार्तो को टक्कर तो दी और मैच तीसरे गेम में भी ले गए, लेकिन चेन्नई के खिलाड़ी ने यह मैच 15-13, 10-15, 15-11 से अपने नाम किया।

इसके बाद अगला मैच भी पुरुष एकल वर्ग का था। यहां चेन्नई के लक्ष्य का सामना बेंगलुरू के ब्रूस लेवराडेज से था। चेन्नई ने इस मैच को ट्रम्प मैच बनाया था और लक्ष्य ने अपनी टीम को उम्मीदों को पूरा करते हुए बेंगलुरू के खिलाड़ी को 15-15, 15-4 से हरा दो अंक उसे 3-2 से आगे कर दिया।