पीसीबी ने नसीम पर लिया यू-टर्न, पीएसएल में किया शामिल

लाहौर, 28 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह को रिलीज करने के चार दिन के भीतर यू-टर्न लेते हुए उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में शामिल किया है।

18 वर्षीय नसीम को प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर सोमवार को पीएसएल से रिलीज कर दिया गया था।

क्रिकइंफो की रिपोर्ट में कहा, पीसीबी और पीएसएल फ्रेंचाइजी की बैठक के बाद नसीम को वापस इस टूर्नामेंट में शामिल करने पर सहमति बनी। उन्हें प्री आईसोलेशन से पहले कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट देनी होगी जिसके बाद वह टीम होटल में घुस सकते हैं। इसके बाद उनके कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर वह अबु धाबी के लिए उड़ान भर सकते हैं।

कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार, पीएसएल के छठे सीजन के शेष मुकाबलों के लिए चार्टर प्लेन से जाने वाले खिलाड़ियों को 24 मई को कराची और लाहौर में एकत्र होना था और नेगेटिव रिपोर्ट साथ लानी थी जो 48 घंटे से अधिक नहीं होनी चाहिए थी।

हालांकि नसीम ने 18 मई की रिपोर्ट दी थी जिसके बाद उन्हें आईसोलेशन में भेजा गया और बाद में रिलीज कर दिया गया।

पीएसएल-6 के प्रमुख बाबर हमीद ने कहा था कि किसी भी तरह का जोखिम नहीं हो इसके लिए नसीम को बाहर करना जरूरी था। हालांकि पीसीबी और पीएसएल ने अब इस पर यू-टर्न ले लिया है।

–आईएएनएस

एसकेबी/आरजेएस