बेमौसम बरसात ने गर्मी से दिलाई राहत

पुणे: पुणे समाचार
आग बरसा रहे बादल शनिवार को बारिश बनकर बरसे। पुणे जिले के कुछ हिस्सों में हुई बरसात ने जहाँ गर्मी से राहत दिलाई, तो वहीं फसलों को भी नुकसान पहुंचाया। पिछले कई दिनों से तापमान चढ़ता जा रहा था और गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया था।

शुक्रवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज़ आंधी के साथ हुई बारिश के बाद देश के अन्य हिस्सों में मौसम ने करवट ली। पुणे के खेड़,आंबेगाव और जुन्नर में बारिश के साथ ओले भी बरसे। सुबह से यहाँ धूप खिली हुई थी, लेकिन शाम होते-होते सूरज के तेवर ढीले पड़े और अचानक बरसात होने लगी। लोगों ने घरों से निकलकर बारिश का भरपूर लुत्फ़ उठाया।

फसलों को नुकसान
इस बेमौसम बरसात ने किसानों की चिंता भी बढ़ाई है। बारिश से खेतों में खड़ी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। किसान इस बात को लेकर परेशान हैं कि यदि फसल काटने से पहले दोबारा बारिश होती है, तो उनके सामने गंभीर संकट खड़ा हो जायेगा।