पुराने गानों के रीक्रिएशन के खिलाफ नहीं : अनु मलिक

मुंबई, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। म्यूजिक कम्पोजर और गायक अनु मलिक का कहना है कि वह पुराने गानों को रीक्रिएट किए जाने के पक्ष में हैं, लेकिन उनका मानना है कि इस काम को बेहतर ढंग से किए जाने की जरूरत है।

अनु मलिक ने आईएएनएस को बताया, अगर पुराने गानों को खूबसूरती के साथ रीक्रिएट किया जाए, तो फिर इसमें दिक्कत की कोई बात ही नहीं है। मैंने देखा है कि जब पुराने गाने रीक्रिएट किए जाते हैं, तो युवाओं को ये काफी पसंद आते हैं और मैं बिल्कुल भी इसके खिलाफ नहीं हूं, लेकिन हां, इसे बेहतर ढंग से किया जाना जरूरी है।

उन्होंने यह भी कहा कि साथ में गाने के ओरिजिनल क्रिएटर को श्रेय दिया जाना भी काफी आवश्यक है।

अनु कहते हैं, नए कलाकारों के साथ गाने के ओरिजिनल क्रिएटर, कलाकार वगैरह को श्रेय दिया जाना भी बेहद जरूरी है।

अनु मलिक पहले सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल को जज कर चुके हैं।

उन्होंने इस पर बात करते हुए कहा, मैं इस शो के साथ शुरू से जुड़ा हुआ हूं। साल 2004 में शुरू हुए सीजन 1 से लेकर सीजन 11 तक मैं इसमें उपस्थित रहा हूं और यह मेरे लिए काफी स्पेशल है। जब मैं प्रतिभागियों की गायकी को सुनता था, तो काफी हैरान रह जाता था क्योंकि हर किसी की अलग-अलग खूबियों वाली आवाज हैं। इन आवाजों में इनके आत्मविश्वास की झलक मिलती थी, जो मुझे बहुत अच्छा लगता था।

–आईएएनएस

एएसएन/आरएचए