पुरी तट पर चला विश्व का सबसे बड़ा तटीय सफाई अभियान

पुरी, 21 सितंबर (आईएएनएस)| इंटरनेशनल कोस्टल क्लीनअप डे के अवसर पर शनिवार को ओड़िशा के पुरी तट पर ‘मो बीच’ के तत्वावधान में एक वृहद सफाई अभियान का आयोजन किया गया। पुरी प्रशासन ने दावा किया कि यह दुनिया का सबसे बड़ा तटीय सफाई अभियान है, जिसका उद्देश्य स्वच्छ समुद्र तटों के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करना है।

जिला तट के किनारे कई स्थानों पर दस हजार से अधिक स्वयंसेवियों ने इस अभियान में भाग लिया।

इस दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री बिक्रम केशरी अरुख, बॉलीवुड के अभिनेता विद्युत जामवाल और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित लेखिका व कलाकार नंदिता दास को देखा गया।

इस बारे में जामवाल ने कहा, “पुरी हमारे देश का गौरव है और मैं यहां के तट पर आयोजित विश्व के सबसे बड़े क्लीनअप ड्राइव का हिस्सा बन कर बहुत खुश हूं।”

वहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने कहा, “यह दिन हमारे लिए शानदार रहा, सैकड़ों लोगों ने पुरी बीच पर आयोजित सफाई अभियान में भाग लिया।”

इस दौरान स्वयंसेवियों ने अपशिष्टों, खासकर प्लास्टिक अपशिष्टों के ‘रिड्यूस, रियूज और रिसाइकिल’ जैसे सरल मंत्र से समुद्र और तटों की सुरक्षा करने की प्रतिज्ञा ली।