पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप अक्टूबर में सर्बिया में होगी

नई दिल्ली, 11 मई (आईएएनएस)। एआईबीए पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 26 अक्टूबर से छह नवंबर तक सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में आयोजित की जाएगी।

इस आयोजन की देखरेख सर्बिया के राष्ट्रपति श्री अलेक्जेंडर वुचिच करेंगे, जो स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) के प्रमुख हैं। तारीखों की पुष्टि होने के बाद एआईबीए के अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने कोविड-19 के समय चुनौतीपूर्ण स्थिति के बावजूद मुक्केबाजी का विकास जारी रखने की इच्छा व्यक्त की है।

क्रेमलेव ने कहा, हमें इन चुनौतीपूर्ण समय के दौरान एकजुट होना चाहिए और अपने एथलीटों को उच्चतम स्तर पर प्रदर्शन करने का मौका देना चाहिए। एआईबीए पुरुषों की विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप अपनी पूरी क्षमता हासिल करने के लिए दुनिया भर के मुक्केबाजों के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए हमारे ²ढ़ संकल्प को दिखाएगी। हमें पूरा विश्वास है कि इस वर्ष में कोविड-19 उपायों के हमारे सफल कार्यान्वयन को देखते हुए, टूर्नामेंट को सुरक्षित रूप से संचालित किया जाएगा।

एआईबीए पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन पिछली बार 2019 में रूस में किया गया था।

–आईएएनएस

ईजेडए/आरजेएस