पुलवामा मुठभेड़ में मारे गए 2 आतंकियों में अंसार गजवत-उल-हिंद प्रमुख शामिल

श्रीनगर, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में एक मुठभेड़ के दौरान मारे गए 2 आतंकवादियों में आतंकी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद (एजीयूएच) का प्रमुख भी शामिल था।

पुलिस ने ट्वीट में लिखा है, एजीयूएच का प्रमुख आतंकवादी इम्तियाज शाह त्राल मुठभेड़ में मारा गया है। आईजीपी कश्मीर पुलिस/सुरक्षा बलों को इस सफल ऑपरेशन के लिए बधाई देता है। खोज अभी भी जारी है।

पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि पुलवामा में हुई मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए हैं। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस और सेना की संयुक्त टीम द्वारा इलाके में घेराबंदी करने और तलाशी अभियान चलाने के बाद आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। सुरक्षा बलों के आतंकवादियों के छिपने के स्थान के करीब पहुंचते ही आतंकियों ने ताबड़-तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की थी।

मुठभेड़ में आतंकी समूह के प्रमुख के मारे जाने को सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।

–आईएएनएस

एसडीजे