पूरे अफगानिस्तान में राष्ट्रीय ध्वज के साथ हो रहे प्रदर्शन

जलालाबाद, 19 अगस्त (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के कई प्रांतों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, जहां अफगानी देश के राष्ट्रीय ध्वज को लेकर सड़कों पर उतर आए।

अफगान मीडिया ने बताया कि पूर्वी प्रांतों नंगरहार, कुनार और खोस्त के निवासियों ने बुधवार को सार्वजनिक रूप से अफगान राष्ट्रीय ध्वज के तहत रैली की।

तालिबान सदस्यों और प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष में नंगरहार और खोस्त प्रांतों में विरोध प्रदर्शनों में हिंसा की सूचना मिली है, और ऐसी खबरें थीं कि जलालाबाद शहर में एक प्रदर्शनकारी मारा गया है।

तालिबान ने कहा है कि अगली सरकार राष्ट्रीय ध्वज पर फैसला करेगी।

नंगरहार निवासी अहमद ने कहा, इस झंडे के लिए मेरी जान कुर्बान है।

कुनार के रहने वाले तहजीबुल्लाह ने कहा, हमने बाजार के बीच में झंडा फहराया, हमारा राष्ट्रीय ध्वज ही हमारी राष्ट्रीय पहचान है।

नियंत्रण लेने के बाद, तालिबान ने देश के कुछ हिस्सों में अफगानिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज को अपने स्वयं के सफेद झंडे से बदल दिया है।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम