पूर्वी दिल्ली हिंसा : मंत्री गोपाल राय का फोन नहीं उठा रहे पुलिस कमिश्नर

 नई दिल्ली, 25 फरवरी (आईएएनएस)| बाबरपुर में चारों तरफ दहशत का माहौल बना हुआ है, दंगाई फायरिंग व आग लगाते घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस फोर्स नहीं है।

 उत्तर पूर्वी दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर यह बात स्वयं स्थानीय विधायक व दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कही है। गोपाल राय के मुताबिक वे लगातार कानून व्यवस्था की बहाली और स्थिति की जानकारी देने के लिए पुलिस कमिश्नर को फोन कर रहे हैं, लेकिन पुलिस कमिश्नर फोन नहीं उठा रहे।

दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, “मैं लगातार दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात करने की कोशिश कर रहा हूं। कमिश्नर फोन उठाने को राजी नहीं हैं। मेरा दिल्ली के उपराज्यपाल साहब व गृहमंत्री जी से आग्रह है कि तुरंत पुलिस फोर्स लगाएं।”

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के मुताबिक उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोंडा, नूर-ए-ईलाही, भजनपुरा, मोमिन चौक क्षेत्र में फिर से उपद्रव करने वालों की सक्रियता बढ़ने लगी है। गोपाल राय ने कहा, “यहां फायरिंग की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। दिल्ली पुलिस से अनुरोध है कि इस क्षेत्र में भी तुरंत पुलिस बल तैनात किया जाए।”

गोपाल राय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से जल्द से जल्द प्रभावित एरिया में पुलिस फोर्स लगाई जाने की मांग की है ताकि इलाके में शांति व्यवस्था बनाई जा सके।

गोपाल राय ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में फैली हिंसा को लेकर कहा, “मुख्यमंत्री आवास पर मीटिंग के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह से बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चर्चा की है।”

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली में जल्द से जल्द शांति बहाल हो, लोग हिंसा को ठुकराए इसलिए राजघाट पर प्रार्थना की। इस कठिन समय में हमें महात्मा गांधी जी से प्रेरणा ले कर अहिंसा को अपनाना है। हिंसा से कुछ हासिल नहीं होगा।”

गौरतलब है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर, मौजपुर, जाफराबाद, कबीर नगर आदि इलाकों में अभी भी रुक रुक कर हिंसा हो रही है। यहां दिनभर गोली चलाने की भी कई वारदातें सामने आई। उपद्रवियों ने यहां सरेराह दुपहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस बीच पुलिस ने उपद्रवियों को काबू करने के लिए लाठीचार्ज, कर्फ्यू व आंसू गैस के गोलों की मदद ली है।