पैनासोनिक कंपोनेंट मैन्युफैक्च रिंग ग्रोथ को देगा बढ़ावा

नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)। भारत के स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में प्रवेश करते ही, टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुएं बनाने वाली कंपनी पैनासोनिक देश में एसीई (अप्लायंसेज एंड कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स) उद्योग के घटकों के निर्माण को एक प्रमुख विकास के रूप में देखी जा रही है।

भारत में इन घटकों के निर्माण से स्थानीय मूल्यवर्धन मौजूदा 25 प्रतिशत से बढ़कर 75 प्रतिशत हो जाएगा, जो बड़े इलेक्ट्रॉनिक और कमोडिटी खिलाड़ियों, एमएसएमई और एसएमई के लिए एक बड़ा अवसर पेश करेगी।

भारत और दक्षिण एशिया पैनासोनिक के प्रेसिडेंट और सीईओ मनीष शर्मा ने कहा, कंपोनेंट मैन्युफैक्च रिंग न केवल मेक इन इंडिया लक्ष्य को आगे बढ़ा सकता है, बल्कि यह अगले चार से पांच वर्षों में अंतिम माल उत्पादन लागत को अनुकूलित करने में भी मदद कर सकता है, जिससे उपभोक्ताओं को लाभ मिल सके।

उन्होंने कहा,ऑटो उद्योग ने घटक निर्माण के स्थानीयकरण के मामले में जो हासिल किया है, एसीई उद्योग भारत को विश्व स्तर पर विनिर्माण केंद्र में बदलने के लिए बेंचमार्क के रूप में कार्यरत पीएलआई लाभ के साथ भी कर सकता है।

उन्होंने कहा, इसलिए मेरा विचार है कि भारत दुनिया के लिए विनिर्माण का केंद्र बनाने की दिशा में है।

–आईएएनएस

एनपी/आरजेएस