पैसों के विवाद में भाई ने भाई को किया घायल

पुणे: पुणे समाचार

पैसों के विवाद को लेकर दो भाइयों में झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि एक ने दूसरे को घायल कर दिया।  यह घटना पुणे के खेड़ की है। इस मामले में विजय दात्तात्रय कांबले ने अपने चचेरे भाई के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है।
जानकारी के अनुसार, विजय ने अपने चचेरे भाई से कुछ महीनों पहले ब्याज पर एक लाख रुपए उधार लिए थे। इसे चुकाने को लेकर प्रशांत जालिंदर कांबले, संदीप कांबले, दिनेश कांबले और इब्राहम शेख ने पहले विजय से मारपीट की, फिर तेज़ धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया। जब छोटे भाई ने विजय को बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया है।