पोंपियो ईरान मुद्दे पर चर्चा के लिए सऊदी अरब पहुंचे

रियाद, 24 जून (आईएएनएस)| अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो सोमवार को ईरान से संबंधित विषयों पर चर्चा करने के लिए क्षेत्रीय दौरे पर सऊदी अरब पहुंचे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अल अरबिया टीवी के हवाले से कहा कि पोंपियो के किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद व क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद से मिलने की उम्मीद है। इसके बाद वह संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना होंगे।

रवाना होने से पहले पोंपियो ने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका, ईरान से वार्ता चाहता है। हालांकि, उसने ‘महत्वपूर्ण’ नए आर्थिक प्रतिबंध लागू करने की योजना बनाई है।

पोंपियो का दौरा अमेरिका व ईरान के बीच बढ़े तनावों के बीच हो रहा है। ईरान द्वारा बीते सप्ताह अमेरिकी टोही ड्रोन विमान को मार गिराए जाने से तनाव में खासी वृद्धि हुई है।