पोंपियो ने नार्वे के विदेश मंत्री से नाटो पर चर्चा की

वाशिंगटन, 14 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने वाशिंगटन में नार्वे के अपने समकक्ष एने एरिक्सन सोराइड से मुलाकात कर आगामी उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) नेताओं की बैठक और अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विदेश विभाग ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि दोनों नेताओं ने मंगलवार को आगामी नाटो नेताओं की बैठक, रक्षा सहयोग, आर्कटिक, वैश्विक सुरक्षा मुद्दों के साथ-साथ अफगानिस्तान और सीरिया पर चर्चा की।

दिसंबर की शुरुआत में लंदन में होने जा रही नाटो नेताओं की बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शामिल हो सकते हैं।

ट्रंप गुरुवार को वाशिंगटन में नाटो के महासचिव जेंस स्टोल्टेनबर्ग से जिम्मेदारी साझेदारी और सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा करेंगे।