पोल्ट्री इंडस्ट्री ने की 12 लाख टन सोयाबीन मील शुल्क मुक्त आयात की मांग

नई दिल्ली, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। देश की पोल्ट्री इंडस्ट्री ने सरकार से 12 लाख टन सोयाबीन मील ड्यूटी फ्री यानी शुल्क मुक्त आयात करने की इजाजत देने की मांग की है।

ऑल इंडिया पोल्ट्री ब्रीडर्स एसोसिएशन ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा।

एसोसिएशन ने अपने पत्र में कहा कि सोयाबीन के दाम बढ़ने के कारण सोयाबीन मील के भाव में भारी इजाफा हो गया है जिसकी एक वजह सट्टेबाजी भी है। इसलिए एसोसिएशन ने सरकार से कमोडिटी एक्सचेंज पर सोयाबीन की ट्रेडिंग पर रोक लगाने की अपील की है।

इंडस्ट्री ने बताया कि सोयाबीन के दाम में औसतन 50 फीसदी का इजाफा हुआ है जबकि सोया डीओसी के दाम में औसतन 40 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

एसोसिएशन ने कहा कि कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान पोल्ट्री कारोबार से जुड़े करीब 25 फीसदी किसानों को अपना काम पहले ही बंद कर दिया है और अगर सोया डीओसी से तैयार फीड की कीमतों में इसी तरह वृद्धि जारी रही तो बाकी किसानों को भी अपना कारोबार बंद करना पड़ेगा।

ऑल इंडिया पोल्ट्री ब्रीडर्स एसोसिएशन ने सरकार से 12 लाख टन ड्यूटी फ्री सोयाबीन मील आयात करने की इजाजत देने के साथ-साथ कमोडिटी एक्सचेंज पर सोयाबीन की ट्रेडिंग पर रोक लगाने की भी मांग की है।

–आईएएनएस

पीएमजे/जेएनएस