प्रधानमंत्री मोदी ने पटेल को दी श्रद्धांजलि, दिलाई एकता की शपथ

केवाड़िया (गुजरात), 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के मौके पर केवाड़िया में ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसके बाद उन्होंने वहां उपस्थित सैकड़ों सरकारी कर्मचारियों को एकता की शपथ दिलाई।

इससे पहले मोदी ने ट्वीट किया था, “महान सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि। देश के प्रति उनका योगदान स्मरणीय है।”

साल 2014 से 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस दिन लोग ‘रन फॉर यूनिटी’ में भाग लेते हैं।