प्रधानमंत्री 6 सीटर विमान बनाने वाले पायलट से मिले

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैप्टन अमोल यादव से मुलाकात की है। अमोल ने मुंबई में अपने घर की छत पर छह सीटर विमान बनाया है। मोदी ने युवा पायलट से रविवार को मुलाकात की थी। अमोल को अपने विमान के निर्माण में 19 साल लगे।

एक सूत्र के अनुसार, यादव विमान के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशक (डीजीसीए) से उड़ान के लिए अनुमति नहीं प्राप्त कर सके हैं, जिसके लिए वह 2011 से प्रयास कर रहे हैं।

सूत्र ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश के बाद बीते सप्ताह डीजीसीए ने यादव के विमान के लिए उड़ान को मंजूरी दी है।

सूत्र ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने यादव द्वारा निर्मित विमान को उड़ान की मंजूरी के आग्रह को आगे बढ़ाया।

उन्होंने कहा कि यादव ने एक विमान निर्माण सुविधा की स्थापना के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ 35,000 करोड़ रुपये के एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है।

सूत्र के अनुसार, यादव ने मुलाकात के दौरान मामले में सहायता के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया।