प्रधान ने जापानी निवेशकों से भारत के स्टील सेक्टर में निवेश की अपील की

 नई दिल्ली, 24 फरवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने सोमवार को जापानी निवेशकों से भारत के स्टील सेक्टर में निवेश करने की अपील की। प्रधान ने उनसे प्रौद्योगिकी हस्तांतरण में भी साझेदारी करने का आग्रह किया।

 इस्पात मंत्रालय, भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और जापान के अर्थव्यवस्था, व्यापार व उद्योग मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान ने कहा कि विशाल बाजार, नीतिगत सुधार और कच्चे माल की प्रचुरता के कारण स्टील सेक्टर में निवेश के लिए भारत दुनिया का आकर्षक ठिकाना है। उन्होंने प्रौद्योगकी के क्षेत्र में जापान की क्षमता की सराहना की।

प्रधान ने स्टील का उपयोग बढ़ाने के लिए भारत और जापान के बीच साझेदारी पर बल दिया।

भारत को 50 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के सरकार के लक्ष्य का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने नीतिगत सुधारों के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर जल योजना जैसी पहलों की शुरुआत की है। रेलवे और सड़कों के निर्माण की गति तेज हुई है।

प्रधान केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस मंत्री भी हैं। उन्होंने कहा कि अगले 20 साल में भारत दुनिया में ऊर्जा का सबसे बड़ा बाजार होगा।