प्रमुख कश्मीरी महिलाओं ने अनुच्छेद 370 हटाने के विरोध में प्रदर्शन किया

श्रीनगर, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| यहां सिविल सोसायटी की कुछ प्रमुख महिला सदस्यों ने जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के विरोध में मंगलवार को प्रदर्शन किया। यहां रेसिडेंसी रोड स्थित प्रेस इंक्लेव एरिया में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला की बहन सुरैया अब्दुल्ला, उनकी बेटी साफिया अब्दुल्ला, जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्य न्यायाधीश बशीर अहमद खान की पत्नी हवा बशीर और अन्य प्रमुख महिलाएं शामिल थी।

सुरैया अब्दुल्ला ने पत्रकारों से कहा, “5 अगस्त को, हमें हमारे घरों में बंद कर दिया गया और अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बना दिया गया। यह जबरदस्ती से कराई गई शादी है जो चलेगी नहीं।”

प्रदर्शनकारी जब तक सड़क पर जा पाते, पुलिस ने हस्तक्षेप किया और उन्हें ऐहतियातन हिरासत में ले लिया।

भारतीय संसद द्वारा 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाने के बाद से यहां लोगों द्वारा किया गया यह पहला सार्वजनिक प्रदर्शन था।