फर्जी हस्ताक्षर के बल पर ट्रस्टियों ने की धोखाधड़ी!

पुणे: पुणे समाचार

पुणे के वेलनकर सोसाइटी में स्थित श्री सौराष्ट्र स्थानकवासी जैन मित्रमंडल के नए कार्यकारिणी सदस्यों पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। नितिन दिनकरराव मेहता (57) ने इस मामले में दत्तवाडी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है। उनका कहना है कि नए सदस्यों ने फर्जी हस्ताक्षर के सहारे तैयार किये गए नकली दस्तावेज़ पुणे के चैरिटी कमिशनर कार्यालय में जमा किये हैं।

इन पर है आरोप
ट्रस्ट के नए ट्रस्टी के रूप में नियुक्त हुए हसमुखराय डी. शाह, प्रफुल्लचंद्र जी. उदानी, अम्रतलाल पी. शहा,प्रभुल्लभई देसाई, पंकज शाह (कार्यकारी मंडल के अध्यक्ष), रमेशभाई शाह (उपाध्यक्ष), जितेंद्र मेहता (उपाध्यक्ष) और कार्यकारी मंडल के बाकी 15 सदस्यों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई है।

सब जानते थे…
नितिन के अनुसार, उनके पिता दिनकरराव केवलचंद मेहता का निधन 16 जुलाई 2013 को हुआ था। आरोपी इस बात को बखूबी जानते थे, बावजूद इसके उन्होंने मृतक के फर्जी हस्ताक्षर के बल पर नकली दस्तावेज रिपोर्ट तैयार की और उसे चैरिटी कमिशनर कार्यालय में जमा किया। जब मुझे इसकी जानकारी मिली तो मैंने पुलिस में मामला दर्ज करवाया।