फाउची ने ब्रिटेन में तेजी से फैलने वाले नए कोविड संस्करण को लेकर चेतावनी दी

वॉशिंगटन, 10 जून (आईएएनएस)। अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ एंथनी फाउची ने एक नए कोविड-19 संस्करण के जोखिमों की चेतावनी दी है,जिसका भारत में पहले पहचान की गई थी और जो अब यूके में व्यापक रूप से फैल रहा है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, डेल्टा संस्करण, जिसे वैज्ञानिक नाम बी,1,617,2 से जाना जाता है, भारत में पहली बार खोजा गया था और अब ये 60 से अधिक देशों में फैल गया है।

फाउची ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका में अनुक्रमित कोविड 19 संक्रमणों में से 6 प्रतिशत से अधिक में हाईली इंफेक्टिड डेल्टा संस्करण का पता चला हैं।

उन्होंने नए संस्करण को देश भर में फैलने से रोकने के लिए अधिक से अधिक अमेरिकियों से टीकाकरण कराने का आग्रह किया।

–आईएएनएस

एमएसबी/एएसएन