फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर का ड्रॉ डीस्पोर्ट पर प्रसारित होगा

 नई दिल्ली, 16 जुलाई (आईएएनएस)| कतर में होने वाले 2022 फीफा वर्ल्ड कप के एशियन क्वालीफायर के राउंड-2 के ड्रॉ का प्रसारण भारत में डीस्पोर्ट पर किया जाएगा।

  भारतीय दर्शकों के लिए यहां के समयानुसार ड्रॉ का प्रसारण 17 जुलाई को दोपहर 2:30 बजे किया जाएगा।

इस मौके पर लेक्सस्पोर्टल के एमडी और सीईओ आर.सी.वेंकटेश ने कहा, “यह हमारे लिए एक बड़ा अवसर है। फीफा विश्व कप दुनिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। हम एक ब्रॉडकास्टर के रूप में इस महान यात्रा का हिस्सा बनकर खुश हैं। हमें उम्मीद है कि हम खेल के साथ अपने जुड़ाव को और आगे बढ़ा सकते हैं।”

मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर में होने वाले इस ड्रॉ में कुल 40 टीमें होंगी जिन्हें आठ टीमों के पांच ग्रुप में बांटा जाएगा। ड्रॉ के लिए सीडिंग 14 जून की फीफा रैकिंग पर आधारित होगी।

भारतीय टीम का नाम ड्रॉ के लिए तीसरे पॉट में होगा।