फुटबाल : इंटरकांटिनेंटल कप के पहले मैच में ताजिकिस्तान से भिड़ेगा भारत

नई दिल्ली, 10 जून (आईएएनएस)| अहमदाबाद के ईकेए एरेना में सात से 18 जुलाई तक होने वाले इंटरकांटिनेंटल फुटबाल टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में भारत का सामना ताजिकिस्तान से होगा।

इसके बाद भारत 13 जुलाई को उत्तर कोरिया और 16 जुलाई को सीरिया से भिड़ेगा।

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ ने सोमवार को टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी किया। चार टीमों के इस टूर्नामेंट का फाइनल 18 जुलाई को खेला जाएगा।

इस टूर्नामेंट में मेजबान भारत के अलावा उत्तर कोरिया, ताजिकिस्तन और सीरिया की टीमें हिस्सा लेंगी। राउंड रोबिन लीग से टॉप-2 टीमों के बीच फाइनल होगा।

अप्रैल में जारी फीफा रैंकिंग के मुताबिक इस टूर्नामेंट में सीरिया (83) सर्वोच्च वरीय टीम के तौर पर हिस्सा लेगी। इसके बाद भारत (101), ताजिकिस्तन (120) और उत्तर कोरिया (121) का स्थान है।

भारतीय टीम ने बीते साल केन्या को हराते हुए यह खिताब जीता था। बीते साल भारत के अलावा न्यूजीलैंड और चीनी ताइपे ने हिस्सा लिया था।

कार्यक्रम :

7 जुलाई : भारत बनाम ताजिकिस्तान

8 जुलाई: सीरिया बनाम उत्तर कोरिया

10 जुलाई: ताजिकिस्तान बनाम सीरिया

13 जुलाई: भारत बनाम उत्तरर कोरिया

15 जुलाई: उत्तर कोरिया बनाम ताजिकिस्तान

16 जुलाई: भारत बनाम सीरिया

18 जुलाई: फाइनल