फेसबुक, इंस्टाग्राम हुए डाउन, यूजर्स परेशान

नई दिल्ली, 19 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिका और ब्रिटेन के कई भागों समेत दुनियाभर के विभिन्न हिस्सों में यूजर्स ने ट्विटर के माध्यम से फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर चलाने में परेशानी होने की शिकायत की। ऑनलाइन रुकावटों पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, फेसबुक के संपूर्ण नेटवर्क पर रुकावट नहीं दिख रही है लेकिन दुनियाभर के कई हिस्सों में इसकी सेवाओं में रुकावट पाई गई है।

जहां 63 प्रतिशत लोगों ने पूरी तरह ब्लैकआउट की शिकायत की, वहीं 19 प्रतिशत ने लॉग-इन करने में और 16 प्रतिशत लोगों ने न्यूज फीड में दिक्कत बताई।

एक यूजर ने लिखा, “फेसबुक हमेशा से हैक हो रहा है और अब डिसेबल हो गया है. फेसबुक सही से काम क्यों नहीं कर सकता। फेसबुक के डिसेबल होने के कारण मैं अपना नया अकाउंट नहीं खोल सकता।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “क्या फेसबुक मैसेंजर डाउन है?”

यूजर ने बताया कि फेसबुक एप मैसेज या लोड नहीं कर पा रहा है।

फेसबुक ने फिलहाल कोई बयान नहीं दिया है।