फ्रांस में कोरोना के मामलों में फिर से हो रही वृद्धि

पेरिस, 4 मार्च (आईएएनएस)। फ्रांस में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस महामारी से संक्रमित 26,788 लोगों की पुष्टि हुई है और इसी के साथ यहां कुल मामलों की संख्या 3,810,316 तक पहुंच गई है। 24 फरवरी के बाद से यह अब तक का सबसे बड़ा आकंड़ा है।

बुधवार को सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां इस दौरान 322 लोगों की कोरोना से जानें गई हैं, जिन्हें शामिल करते हुए यहां मरने वालों की कुल संख्या इस वक्त 87,542 है, जो कि पूरी दुनिया में सांतवे नंबर पर है।

इस दौरान अस्पतालों में एडमिट मरीजों की संख्या में 152 की गिरावट आने के बाद यह इस वक्त 25,111 पर बरकरार है, जबकि सामने आए 51 गंभीर मामलों के साथ इनकी संख्या अब 3,637 हो गई है।

सरकार के प्रवक्ता गेब्रिएल अटाल ने बुधवार को कैबिनेट की एक साप्ताहिक बैठक के बाद कहा, इन आंकड़ों में तेजी से तो नहीं, लेकिन निरंतर वृद्धि हो रही है, जो कि चिंताजनक है।

उन्होंने आगे बताया, कोरोना के इलाज में तैनात अस्पतालों में सबसे कमजोर वर्ग के टीकाकरण से हमें यह मौका मिल सकता है कि हम जितनी जल्दी हो सके प्रतिबंधों को कम कर दें, जिससे आम लोगों की जिंदगी पटरी पर आ सके।

–आईएएनएस

एएसएन