बिजनेस के लिए कर्ज देने के बहाने साढ़े पांच लाख रुपयों की धोखाधडी

पुणे समाचार ऑनलाईन

पुणे – फोन व ईमेल द्वारा संपर्क करके बिजनेस के लिए 20 लाख रूपए का कर्ज देने के बहाने से बिजनेसमैन की साढ़े पांच लाख रूपयों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में साई फाइनेंस कंपनी के संचालक के खिलाफ खड़क पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

प्रबंध निदेशक आम्लेश चौधरी (निवासी जयपुर, राजस्थान) व अन्य दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में निखिल गुजराथी (उम्र 38, निवासी गुरुवार पेठ) ने खड़क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवायी है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार निखिल गुजराथी का गुरुवार पेठ में निखिल एंटरप्राइजेस नाम का दुकान है। 7 नवंबर से 15 दिसंबर 2017 के दौरान साई फाइनेंस कंपनी के प्रबंध निदेश आम्लेश चौधरी व बाकी दो लोगों को फोन व ईमेल द्वारा बार बार संपर्क किया गया। उनको बिजनेस के लिए 20 लाख रुपए कर्ज देना का विश्वास जताया गया। उसके बाद निखिल गुजराथी को आम्लेश चौधरी के बैंक खाते में अलग अलग वजह बताकर पैसे डिपॉजिट करने की बात कही गई। गुजराथी ने लोन प्राप्त करने का फॉर्म भरके उनके बैंक में 5 लाख 31 हजार 350 रुपए भरे, उसके बाद उन्हें किसी भी तरह का लोन प्राप्त नहीं हुआ और लोन दिलाने के नाम पर जो रकम भरी थी, वो भी वापस नहीं मिली। उसके बाद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवायी गई। इस मामले में आगे की जांच सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्र मोकाशी कर रहे हैं।