बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत में थोड़ा सुधार, लेकिन स्थिति चिंताजनक

कोलकाता, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)। माकपा के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत में थोड़ा सुधार जरूर हुआ, लेकिन उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। अस्पताल के सूत्रों ने जानकारी दी कि वह अब वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।

सूत्रों ने कहा, उनका ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल 90-95 प्रतिशत के करीब बना हुआ है और उनकी चेतना वापस लौटी है।

कोलकाता के एक अस्पताल में पांच डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी देखरेख कर रही है।

इस दिग्गज नेता को बुधवार दोपहर को सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह पहले से ही उम्र संबंधी बीमारी और सीओपीडी से जूझ रहे हैं।

–आईएीनएस

आरएचए/एएनएम