बंगाल के शीर्ष पुलिस अधिकारी राजीव के आवास पर सीबीआई पहुंची

कोलकाता, 13 सितंबर (आईएएनएस)| कलकत्ता हाईकोर्ट द्वारा आईपीएस राजीव कुमार की गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण को हटाने के तुरंत बाद सीबीआई अधिकारी शुक्रवार को उनके आधिकारिक निवास पर एक नोटिस देने के लिए गए। इस नोटिस में उन्हें पोंजी घोटाले की जांच के संबंध में एजेंसी के समक्ष प्रस्तुत होने को कहा गया है। एक सूत्र ने कहा कि राजीव कुमार वर्तमान में राज्य आपराधिक जांच विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर तैनात पर हैं। वह इन दिनों अवकाश पर हैं।

जब सीबीआई अधिकारी कुमार के पार्क स्ट्रीट आवास पर पहुंचे तो कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त वहां नहीं थे।

सीबीआई अधिकारी वहां शाम 4.55 बजे पहुंचे। उस समय पार्क स्ट्रीट पुलिस थाने के वर्दीधारी व बिना वर्दी के पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में मौके पर मौजूद थे।