बंगाल में भ्रष्टाचार के एक मामले में सीबीआई ने डाक अधिकारी को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को कहा कि उसने पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में डाक घरों के अधीक्षक बीका कांति मिश्रा को 1.3 लाख रुपये के भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया है।

एजेंसी ने ईस्ट मिदनापुर के एक पोस्टल असिस्टेंट की शिकायत पर मामला दर्ज किया। उन्होंने कहा कि मिश्रा ने ट्रांसफर पर रिलिविंग आदेश जारी करने के लिए 1.5 लाख रुपये की मांग की थी।

अधिकारी ने कहा, सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी को शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

सीबीआई ने पूर्वी मिदनापुर में उनके निवास और कार्यालय परिसर में भी तलाशी ली। इस दौरान एजेंसी को 3.62 लाख रुपये और आपत्तिजनक दस्तावेज मिले।

एक स्थानीय अदालत ने आरोपी अधिकारी को 23 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम