बंद का असर, असम के चार जिलों में जनजीवन प्रभावित

गुवाहाटी, 27 जनवरी (आईएएनएस)| असम में बुलाए गए बंद के चलते यहां के चार जिलों में जनजीवन प्रभावित रहा। केंद्र सरकार के विभिन्न बोडो समूहों के साथ शांति समझौते के निर्णय के खिलाफ कुछ गैर-बोडो संगठनों द्वारा इस बंद का आयोजन किया गया था।

अधिकारियों के अनुसार, बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के अधिकार क्षेत्र में आने वाले कोकराझार, बक्सा, चिरांग और उदलगुरी जिले बंद से प्रभावित हुए हैं, लेकिन राज्य में अन्य क्षेत्र इससे अप्रभावित रहे।

अधिकारियों ने कहा कि राज्य में कहीं से कोई बड़ी हिंसा की खबर नहीं आई है। चारों जिलों में शैक्षणिक संस्थान बंद रहे। हालांकि, कुछ कॉलेजों में पहले से निर्धारित परीक्षाएं हुईं। सड़कों से वाहन नदारद रहे। दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी बंद रहे।

सूत्रों ने कहा कि हालांकि, रेल यातायात सुचारू रूप से कार्य करता रहा।

अन्य संगठनों से इतर बंद बुलाने वालों में ऑल बोडो माइनॉरिटी स्टूडेंट यूनियन (एबीएमएसयू), ऑल आदिवासी स्टूडेंड यूनियन और कलिता जनगोष्ठी स्टूडेंड यूनियन शामिल रहे।