बगदाद में झड़प, 15 घायल

बगदाद, 24 फरवरी (आईएएनएस)| इराक के बगदाद में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पों में कम से कम 15 लोग घायल हो गए। आंतरिक मामलों के मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, झड़पें रविवार शाम को उस समय हुईं, जब प्रदर्शनकारियों ने बगदाद शहर में अल-खलानी स्क्वायर पर कब्जा कर हंगामा करने की कोशिश की। सुरक्षा बलों को प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस, स्मोक कैनिस्टर का इस्तेमाल करना पड़ा और हवाई फायरिंग करनी पड़ी।

अधिकारी ने कहा कि झड़पों में 15 प्रदर्शनकारी घायल हो गए, जबकि सुरक्षाबल के कई सदस्य भी चोटिल हुए।

अक्टूबर 2019 के बाद से मध्य और दक्षिणी इराक में बगदाद और अन्य शहरों में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं, प्रदर्शनकारी व्यापक सुधार, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई, बेहतर सार्वजनिक सेवाओं और अधिक रोजगार के अवसरों की मांग कर रहे हैं।