बर्फबारी के कारण श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग बंद

श्रीनगर, 13 दिसंबर (आईएएनएस)| ताजा बर्फबारी के बाद गुरुवार को श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग बंद कर दिया गया। राजमार्ग के काजीगुंड-बनिहाल क्षेत्र में बर्फबारी हो रही है।

कश्मीर के वरिष्ठ परिवहन (ग्रामीण) पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मुजफ्फर अहमद शाह ने आईएएनएस को बताया, “यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राजमार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया है।”

शाह ने कहा, “यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले यातायात नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।”