बलबीर सिंह ढिल्लन होंगे ऑडी इंडिया के प्रमुख

 नई दिल्ली, 12 जुलाई (आईएएनएस)| जर्मनी की कार विनिर्माता कंपनी ऑडी ने शुक्रवार अपने प्रबंधन स्तर पर एक बड़ा बदलाव करते हुए बलबीर सिंह ढिल्लन को ऑडी इंडिया का नया प्रमुख बनाने की घोषणा की।

 वह एक सितंबर से अपना कार्यभार संभालेंगे। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ऑडी इंडिया के वर्तमान प्रमुख राहिल अंसारी का चयन जर्मनी के इन्गोलस्टैड्ट स्थित मुख्यालय में वित्तीय संभाग के लिए किया गया है। अंसारी अपनी नई जिम्मेदारी में सेंट्रल सेल्स कंट्रोलिंग (ग्लोबल) के सीनियर डायरेक्टर की भूमिका में होंगे।

कंपनी ने कहा, “डीलर डेवलपमेंट के वर्तमान प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन को प्रोन्नति प्रदान कर ऑडी इंडिया का प्रमुख बनाया गया है, वह एक सितंबर 2019 से नया पदभार संभालेंगे। अनुभवी ऑटोमोटिव पेशेवर ढिल्लन ने ऑडी इंडिया में जुलाई 2018 में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की थी। उनके पास ऑटोमोटिव का 23 साल का अनुभव है।”

ऑडी एजी के वाइस प्रेसिडेंट (रीजन ओवरसीज) माइकल फ्रिस्क ने कहा, “बलबीर भारत और मध्यपूर्व में ऑडी टीम का हिस्सा रहे हैं और हमें विश्वास है कि वह भारत में ब्रांड को आगे ले जाएंगे।”