बांग्लादेश की राजधानी ढाका में भारी बारिश

ढाका, 2 जून (आईएएनएस)। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मंगलवार सुबह भारी बारिश हुई, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया और सड़क यातायात बाधित हो गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शहर के कुछ हिस्सों में सड़कें, गलियां और उप-गलियां टखने से लेकर घुटने तक गहरे पानी में चली गईं, जिससे यात्रियों और लाखों निवासियों को भारी परेशानी हुई।

यात्रियों को सुबह ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जाने वाली जलभराव वाली सड़क से गुजरते देखा गया।

ढाका के व्यापार और वाणिज्यिक केंद्र मोतीझील में गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुईं, जिससे कई कार्यालय जाने वाले, व्यापारी और कर्मचारी अपने रोजाना के कार्यक्रम से पीछे हो गए।

हमेशा की तरह ढाका के कई जलजमाव वाले इलाकों में रिक्शा राहत के साधन के रूप में सामने आए।

बांग्लादेश मौसम विज्ञान विभाग के एक वरिष्ठ मौसम विज्ञानी मोहम्मद आफताब उद्दीन ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने ढाका में मंगलवार सुबह 9:00 बजे तक केवल तीन घंटे में 85 मिमी बारिश दर्ज की थी।

विभाग ने अगले कुछ दिनों में और बारिश की संभावना जताई है।

–आईएएनएस

एसएस/आरजेएस