बांग्लादेश : नाव पलटने से 21 की मौत

ढाका, 28 अगस्त (आईएएनएस)। बांग्लादेश की तितास नदी में रेत से लदे एक जहाज की टक्कर में 100 से अधिक यात्रियों को ले जा रही एक नाव के पलट जाने से कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई। इसकी जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी।

एक यात्री अली अख्तर रिजवी ने आईएएनएस को बताया कि नाव शुक्रवार शाम को करीब साढ़े चार बजे ब्राह्मणबरिया जिले के विजयनगर उपजिला के चंपकनगर घाट से रवाना हुई। यह सदर उपजिला के आनंदबाजार घाट की ओर जा रही थी।

रिजवी ने कहा कि टक्कर लाईस्का बील इलाके में हुई जिसके बाद नाव पलट गई और डूब गई।

ब्राह्मणबरिया के उपायुक्त हयात उद दौला खान ने टोल की पुष्टि की और कहा कि मरने वालों के परिवारों को 20,000 टका का भुगतान किया जा रहा है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारियों ने यह भी कहा कि कई अभी भी लापता हैं, लेकिन सटीक आंकड़ा नहीं दिया गया है।

इस बीच, कई बचाव दल और अग्निशमन सेवा के गोताखोर लापता व्यक्तियों का पता लगाने के लिए अभियान चला रहे हैं।

–आईएएनएस

एसएस/आरएचए