बांग्लादेश ने 6 जून तक लॉकडाउन बढ़ाया

ढाका, 31 मई (आईएएनएस)। बांग्लादेशी सरकार ने हाल ही में कोविड-19 के प्रसार कोरोकने के लिए देश भर में चल रहे लॉकडाउन प्रतिबंधों को छह जून तक बढ़ा दिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कैबिनेट डिवीजन ने रविवार को एक सर्कुलर जारी कर संबंधित अधिकारियों से आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया।

सरकार ने 24 मई को देशव्यापी तालाबंदी को 30 मई तक बढ़ा दिया, लेकिन लंबे समय तक चलने वाली सार्वजनिक परिवहन सेवाओं पर प्रतिबंधों में ढील दी, जो पिछले महीने की शुरूआत से निलंबित थी।

हाल के दिनों में नए मामलों की वृद्धि और महामारी से हो रही मौतों के बीच यह निर्णय आया है।

देश के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने रविवार को 1,444 नए मामले और 34 लोगों की मौत की सूचना दी, जिससे कुल संक्रमण की संख्या 798,830 हो गई और मरने वालों की संख्या 12,583 हो गई।

कोविड का मुकाबला करने के लिए, बांग्लादेश ने 5 अप्रैल से सात दिनों के लॉकडाउन को प्रभावी घोषित किया था, जिसे बाद में कड़े उपायों के साथ 23 मई तक बढ़ा दिया गया और फिर से 30 मई तक बढ़ा दिया गया।

–आईएएनएस

आरएचए/आरजेएस