बांग्लादेश में नष्ट किया गया ऑनलाइन बम बनाने वाला मॉड्यूल

ढाका, 12 अगस्त (आईएएनएस)। बांग्लादेश काउंटर टेररिज्म एंड ट्रांसनेशनल क्राइम यूनिट (सीटीटीसीयू) ने बम विशेषज्ञ जाहिद हसन उर्फ फोर्कन सहित तीन नव-जेएमबी सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो विस्फोटक बनाने का ऑनलाइन प्रशिक्षण देता था।

सीटीटीसीयू के सदस्यों ने 10 अगस्त की रात को ढाका के कफरूल पुलिस थाना क्षेत्र में एक अभियान के दौरान जहांगीरनगर विश्वविद्यालय (जेयू) के छात्र फोर्कान और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।

अन्य दो नव-जेएमबी आतंकवादी सैफुल इस्लाम और रुम्मन हुसैन फहद हैं।

ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की आतंकवाद विरोधी यूनिट ने बुधवार सुबह ढाका के रायरबाग इलाके से प्रतिबंधित आतंकवादी समूह अंसारुल्ला बांग्ला टीम, जिसे अंसार अल इस्लाम के नाम से भी जाना जाता है, उसके चार सदस्यों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

गिरफ्तार किए गए लोग रेहान हुसैन, तनवीर हुसैन, अमीनुल इस्लाम और सागर इस्लाम हैं।

–आईएएनएस

एचके/आरजेएस