बाइक स्लीप होने से युवक की मौत

पुणे : पुणे समाचार

पुणे के वडगांवशेरी इलाके में बाइक स्लीप होने से एक 16 वर्षीय युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वो अपने पिता के साथ बैठकर निजी काम से जा रहा था। सामने से तेज रफ्तार से आ रहे बाइक पर सवार युवक का कंट्रोल खो देने से गाड़ी स्लीप हुई और दूसरी बाइक को टक्कर दे मारी, सिर के बल जमीन पर गिरने से गंभीर चोट आने की वजह से लड़की की मौत हो गई।

आलम शेख (उम्र 45) ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवायी है, शिकायतकर्ता अपने बेटे साहिल शेख के साथ ब्रम्हा सनसिटी के सामने रोड से जा रहे थे, सामने दूसरी बाइक पर आ रहे अक्षय उमेश डिंगरे की बाइक स्लीप हुई और आलम शेख की बाइक से जा टकराई, जिसमें आलम शेख के पैर में गंभीर चोट आयी और बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह मामला चंदननगर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।