बालाकोट के बाद पाकिस्तान ने भारतीय हवाईक्षेत्र में प्रवेश नहीं किया : वायुसेना प्रमुख

ग्वालियर, 24 जून (आईएएनएस)| भारतीय वायुसेना (आईएएफ) प्रमुख बी. एस. धनोआ ने कहा है कि फरवरी में बालाकोट हमले के बाद पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया था। यहां मीडिया से बातचीत में वायुसेना प्रमुख ने कहा, “मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि बालाकोट अभियान के बाद पाकिस्तान ने भारतीय हवाईक्षेत्र में कभी प्रवेश नहीं किया।”

उन्होंने कहा, “मैं आपको बताऊं कि उनमें से किसी ने नियंत्रण रेखा नहीं पार की।”

उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य बालाकोट में हमला करना था और हमने इसे हासिल किया। उनका (पाकिस्तान का) उद्देश्य हमारे सैन्य इलाके को निशाना बनाना था और वे ऐसा नहीं कर सके।”

उन्होंने कहा, “हमने अपना सैन्य उद्देश्य पूरा किया, जबकि वे अपना उद्देश्य हासिल नहीं कर सके।”