बाली में 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके, सुनामी का अलर्ट जारी नहीं

जकार्ता, 6 फरवरी (आईएएनएस)| इंडोनेशिया के रिसॉर्ट द्वीप बाली को 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटकों ने गुरुवार को हिलाकर रख दिया। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी और कहा कि अभी तक सुनामी को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। भूकंप स्थानीय समय अनुसार बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात 1.12 बजे आया, जिसका केंद्र पूर्वी जावा प्रांत के 69 किलोमीटर उत्तर-पूर्व बंगकलान में समुद्र तल से 636 किलोमीटर की गहराई पर था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, “भूकंप का केंद्र बेहद गहराई पर था। उसमें इतनी क्षमता नहीं थी कि वह सुनामी ला सके। इसलिए हमने इस बाबत अलर्ट जारी नहीं किया।”