बिजली के खंबे नष्ट होने के बाद अफगान प्रांतों में बिजली सप्लाई ठप्प

काबुल, 30 जून (आईएएनएस)। काबुल सहित एक दर्जन अफगान प्रांत बगैर बिजली सप्लाई के रहे, क्योंकि बुधवार को एक अन्य बिजली का खंबा विस्फोट से नष्ट हो गया। इसकी पुष्टि राष्ट्रीय बिजली कंपनी ब्रेशना शेरकट ने की है।

यह घटना काबुल के उत्तर में पूर्वी परवान प्रांत के जंगल बाग इलाके में हुई। ब्रेशना शेरकट के एक अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया, कि नुकसान का आकलन करने के लिए एक तकनीकी टीम को इलाके में भेजा गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अफगान तकनीकी दल बिजली की आपूर्ति की मरम्मत और बहाल करने के लिए काम कर रहे थे क्योंकि कुछ दिन पहले इस क्षेत्र में तीन बिजली टावर नष्ट हो गए थे।

अफगानिस्तान हाल के दिनों में बिजली की कमी का सामना कर रहा है।

सरकार ने पड़ोसी देश ईरान, उज्बेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और ताजिकिस्तान से बिजली का आयात किया है, लेकिन बाहरी ऊर्जा अभी भी घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत कम है।

किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।

हाल के महीनों में पावर ग्रिड में विस्फोटों से कम से कम 27 बिजली पोल नष्ट या क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

–आईएएनएस

एसएस/आरजेएस