बिली इलिश को एहसास हुआ कि वह सब कुछ नियंत्रित नहीं कर सकती

लॉस एंजेलिस, 14 अगस्त (आईएएनएस)। गायिका बिली इलिश का कहना है कि वह अपने करियर के हर हिस्से को खुद संभालना चाहती थीं, लेकिन अब उन्हें एहसास हो गया है कि दूसरे लोगों को मदद करने देना हमेशा बुरी बात नहीं होती है।

फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, इलिश ने विशेष रूप से अपनी आने वाली फिल्म हैप्पीयर देन एवर- ए लव लेटर टू लॉस एंजिल्स पर एनीमेशन के काम का संदर्भ दिया, क्योंकि कि वह खुद इस प्रोजेक्ट में काम करना पसंद करेगी।

इलिश ने स्पॉट पॉडकास्ट पर कहा, मुझे लगता है कि हम सभी को जो करने में सक्षम होना चाहिए वही करना चाहिए । मैं आपके साथ ईमानदार होने जा रही हूं।

उसने हाल ही में कहा, मैं वास्तव में अकेले रहना पसंद नहीं करती। मुझे गुमनामी, या स्वायत्तता पसंद नहीं है, लेकिन जब मैं अकेली होती हूं तो मैं वास्तव में इससे बाहर निकल जाती हूं। मुझे इससे नफरत है।

–आईएएनएस

एनपी/आरएचए