बीएसएफ ने बांग्लादेश को सौंपे 2 नाबालिग

नई दिल्ली, 11 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय सीमा क्षेत्र में पैसा कमाने के इरादे से घुसने वाले दो नाबालिगों को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने वापस बांग्लादेश भेज दिया है।

इन नाबालिगों की पहचान मिलन अली (12) और सुदीप हुसैन (12) के रूप में हुई है। इन्हें पश्चिम बंगाल के रांगियापोटा बॉर्डर आउटपोस्ट के पास बुधवार को दोपहर करीब 1.50 बजे बीएसएफ की गश्ती टीम ने पकड़ा है। इनके पास गेंहू की भूसी से भरी एक बोरी भी थी, जिसका वजन करीब 55 किग्रा था।

इन्हें अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगभग 50 मीटर और बॉर्डर आउटपोस्ट से 600 मीटर की दूरी पर पकड़ा गया।

बीएसएफ ने कहा कि पैसे कमाने के मकसद से भारतीय क्षेत्र में ये घुसे थे।

सीमा सुरक्षा बल के मुताबिक, बांग्लादेश की सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों सहित इन नाबालिगों के माता-पिताओं ने इन्हें वापस भेजने के लिए बीएसएफ संग संपर्क किया था। चूंकि ये नाबालिग थे इसलिए मानवीयता के आधार पर और सौहार्द की भावना को ध्यान में रखते हुए बीजीबी (बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश) और रंगियापोटा के प्रधान की उपस्थिति में फ्लैग मीटिंग के दौरान इन्हें इनके अभिभावकों को सौंप दिया गया।

–आईएएनएस

एएसएन/वीएवी