बीजिंग ने भारी वायु प्रदूषण के लिए अलर्ट जारी किया

बीजिंग, 24 जनवरी (आईएएनएस)। बीजिंग ने भारी वायु प्रदूषण के लिए एक येलो अलर्ट जारी किया, जो रविवार से प्रभावी हो गया है, स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नगरपालिका के वायु प्रदूषण आपातकालीन प्रतिक्रिया कार्यालय के अनुसार, रविवार से इस बाबत कई उपाय किए जाएंगे, जिसमें कई बाहरी निर्माण कार्यो को स्थगित करना और निर्माण कंपनियों द्वारा उत्पादन को रोकना या प्रतिबंधित करना शामिल है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी राजधानी की वायु गुणवत्ता धीरे-धीरे मंगलवार को सुधरने की उम्मीद है। इस शहर को कभी ग्रह का सबसे प्रदूषित शहर माना जाता था।

वायु प्रदूषण के लिए चीन की चार स्तरीय चेतावनी प्रणाली के तहत, लाल सबसे गंभीर श्रेणी है, इसके बाद नारंगी, पीला और नीला का स्थान है।

यूएन के अनुसार, बीजिंग ने 1998 में एक तीव्र वायु प्रदूषण नियंत्रण कार्यक्रम शुरू किया था और पिछले 20 वर्षों में शहर ने ऊर्जा अवसंरचना अनुकूलन, कोयला-आधारित प्रदूषण नियंत्रण और वाहन उत्सर्जन नियंत्रण सहित कई उपायों को लागू किया है।

–आईएएनएस

आरएचए/एसकेपी