बोम्मई की पहली सियासी परीक्षा 3 सितंबर को होगी

बेंगलुरु, 12 अगस्त (आईएएनएस)। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई अब से लगभग तीन सप्ताह में अपने पहले लिटमस टेस्ट का सामना करेंगे, क्योंकि राज्य चुनाव आयोग ने 3 सितंबर को राज्य में लंबे समय से लंबित स्थानीय निकाय चुनावों की घोषणा की है।

बेलगावी में 58 वार्ड, कलबुर्गी में 55 वार्ड और हुबली और धारवाड़ निगमों के 82 वाडरें के लिए चुनाव होंगे। आयोग ने बुधवार को चुनाव की घोषणा की है।

चुनाव लंबित थे क्योंकि परिसीमन और वार्ड-वार आरक्षण का मामला न्यायालय के समक्ष था। ढाई साल से अधिक समय से ये चुनाव लंबित हैं।

16 अगस्त को अधिसूचना जारी कर नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी। मतदान की तारीख 3 सितंबर निर्धारित की गई है।

वोटों की गिनती 6 सितंबर को होगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 23 अगस्त है।

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने हाल ही में कर्नाटक सरकार से सवाल किया था। जिसने कोविड के कारण चुनाव कराने पर आपत्ति जताई थी। अदालत ने यह कहते हुए खिंचाई की थी कि अगर लोग मंदिरों और अन्य जगहों पर जा सकते हैं तो वोट देने क्यों नहीं जा सकते।

हालांकि, बोम्मई के लिए चुनाव की पहली परीक्षा होने जा रहे हैं क्योंकि बेलागवी, कलबुर्गी और हुबली-धारवाड़ निगम उत्तरी कर्नाटक क्षेत्र में स्थित हैं, जिन्हें भाजपा का गढ़ माना जाता है।

–आईएएनएस

एनपी/आरजेएस